Rohit Sharma Angry With Umpires : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टार्गेट दिया। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाकर सिमट गई और न्यूजीलैंड को बेहद कम टार्गेट मिला। हालांकि जैसे ही कीवी टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी महज 4 गेंद के बाद खेल को रोक दिया गया। खराब लाइट की वजह से अंपायरों ने यह फैसला लिया। इस फैसले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नाराज हो गए। उन्होंने काफी देर तक अंपायरों से बहस की। हालांकि इसके बाद तेज बारिश होने लगी और मैच होने की संभावना खत्म हो गई।रोहित शर्मा की अंपायरों से हुई बहसदरअसल जब न्यूजीलैंड की टीम टार्गेट का पीछा करने के लिए उतरी तो ओवरकास्ट कंडीशंस की वजह से गेंद काफी स्विंग हो रही थी। जसप्रीत बुमराह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर तो रिव्यू भी लिया गया और बल्लेबाज बाल-बाल बच गए। हालांकि जैसे ही 4 गेंद हुआ अंपायरों ने खराब लाइट की वजह से मैच रुकवा दिया। आसमान में काले बादलों की वजह से रोशनी कम हो गई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इससे खुश नहीं दिखे। उनको लगा कि अगर टीम इंडिया ने इस वक्त गेंदबाजी की तो विकेट लेने के चांस ज्यादा रहेंगे। इसी वजह से काफी देर तक वो अंपायरों से बहस करते हुए नजर आए। हालांकि अंपायर्स ने रोहित शर्मा की बात नहीं मानी और खेल रोक दिया। इसके कुछ ही देर बाद तेज बारिश भी होने लगी और मैच होने की पूरी संभावना खत्म हो गई।सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार पारी के बावजूद मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंडआपको बता दें कि दूसरी पारी में भारत की तरफ से सरफराज खान और ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग की। सरफराज खान ने 150 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत काफी दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के आउट होते ही पूरी भारतीय पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया 408/4 से 463 रन पर ऑल आउट हो गई। इसी वजह से न्यूजीलैंड को काफी आसान टार्गेट चेज करने के लिए मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या बारिश खेल के आखिरी दिन भी खलल डालती है या नहीं।