रोहित शर्मा ने मानी गौतम गंभीर की बात, इंग्लैंड सीरीज से पहले लिया अहम फैसला; शुभमन गिल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

India  v England - 4th Test Match: Day Four - Source: Getty
रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट

Rohit Sharma Will Be Available For Ranji Trophy Practice Session : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा नहीं रहा था। वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसके बाद उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे। वहीं उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलने की सलाह दी गई थी, जिससे वो अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस हासिल कर सकें। अब रोहित शर्मा ने एक ऐसा हिंट दिया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। यहां तक कि वो जसप्रीत बुमराह जितने रन भी पूरी सीरीज में नहीं बना पाए थे। लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट मैच से बाहर भी कर लिया। उनके संन्यास के भी कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि रोहित शर्मा ने संन्यास लेने से साफ इंकार कर दिया था। वहीं टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की सलाह दी थी।

रोहित शर्मा मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में लेंगे हिस्सा

इसी कड़ी में खबर आ रही है कि रोहित शर्मा ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को इन्फॉर्म किया है कि वो मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के लिए होने वाले प्रैक्टिस सेशन में उपलब्ध रहेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन वो मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है। उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि वो जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं। वो समय रहते इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बता देंगे।

आपको बता दें कि युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का अगला मैच खेलेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें वनडे में लीडरशिप रोल में शामिल किया जा सकता है। इसका मतलब उन्हें उपकप्तानी शायद वनडे में दी जा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications