कानपुर में 60 साल बाद दोहराया गया इतिहास, रोहित शर्मा ने किया अनोखा काम

रोहित शर्मा और नजमुल होसैन शान्तो (Photo Credit: X/@BCCI)
रोहित शर्मा और नजमुल होसैन शान्तो (Photo Credit: X/@BCCI)

Rohit Sharma bowl first decision Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। रात में हुई बारिश के कारण मैदान गीला था, इसी वजह से टॉस में देरी हुई और मैच भी सुबह 9:30 बजे के बजाय एक घंटा देरी से शुरू हुआ। मैच में टॉस भारत के नाम रहा और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। इस फैसले के साथ ही रोहित ने कुछ ऐसा कर दिया, जो कानपुर में अब तक के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ।

Ad

कानपुर में रोहित शर्मा ने किया टॉस जीतकर अनोखा काम

दरअसल, कानपुर में अब तक 24 टेस्ट मैच खेले गए हैं और सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया हो। इस वेन्यू पर इससे पहले साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने ऐसा किया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम जीत नहीं हासिल कर पाई थी, बल्कि उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का मौका पाकर 559/8 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें बैरी नाइट ने 127 रन का योगदान दिया था, जबकि पीटर पैरफिट ने 121 रन की पारी खेली थी। वहीं जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 266 रन बनाए और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। इसके बाद, अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 347/3 का स्कोर बनाकर मुकाबले को ड्रॉ करा दिया था। भारत के लिए बापू नाडकर्णी ने शतक जड़ते हुए 127 रन बनाए थे।

Ad

वहीं, आज के मैच से पहले साल 2015 में ऐसा हुआ था, जब किसी भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हो। तब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में ऐसा किया था। हालांकि, मैच में बारिश के कारण ज्यादा खेल नहीं हो पाया था और सिर्फ 81 ओवर ही हो पाए थे। इसी वजह से मुकाबला ड्रॉ रहा था।

कानपुर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications