रोहित शर्मा को भी हुआ अक्षर पटेल की हैट्रिक मिस होने का दुख, मैच जीतने के बाद कैच टपकाने पर कही ये बात 

Australia v India: Super Eight - ICC Men
रोहित शर्मा और अक्षर पटेल

Rohit Sharma's Statement on Dropping Catch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें मेन इन ब्लू ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से आसान जीत हासिल की। इस मैच के दौरान अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेकर इतिहास रचने का एक बड़ा मौका था, लेकिन रोहित शर्मा के कैच छोड़ने की वजह से वो हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए। अक्षर पटेल की हैट्रिक मिस होने का रोहित शर्मा को भी पछतावा है। मैच के बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।

Ad

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल से किया खास वादा

बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने बांग्लादेशी टीम को शुरआती झटके दिए। इसके बाद नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट निकाले। इस तरह अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे।

उन्होंने क्रीज पर आए नए बल्लेबाज जेकर अली को भी अपने जाल में फंसा लिया था, लेकिन स्लिप पर तैनात रोहित शर्मा ने एक लड्डू कैच टपका दिया। रोहित ने जब ये कैच छोड़ा, तो किसी को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। रोहित को भी काफी निराशा हुई थी। उनकी इस चूक की वजह से अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक नहीं ले पाए।

रोहित को अपनी गलती का एहसास है और उन्होंने अक्षर पटेल से डिनर का वादा किया है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं कल उसे डिनर पर ले जा सकता हूं। वो एक आसान कैच था और मुझे उसे लेना चाहिए था। लेकिन मुझे पता है कि इस तरह की चीजें होने वाली हैं।

मालूम हो कि जेकर अली ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया था और उन्होंने 68 रन की अहम पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले थे। जेकर अली ने तौहीद हृदय के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी और टीम को 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, उनकी ये पारी टीम की हार को टाल नहीं पाई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications