Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Blessed with a baby boy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने अपने फैंस को गुड न्यूज दे दी है। रोहित शर्मा के दूसरी बार पिता बनने से फैंस बेहद खुश हैं। बता दें कि उनकी पत्‍नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्‍म दिया। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है।टीम इंडिया इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भारत में ही मौजूद हैं। रोहित इसी कारण से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। हालांकि रोहित शर्मा को लेकर पहले ही खबरें आ गई थीं कि वह किस कारण से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। फैंस रोहित शर्मा को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट के जरिए अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।"अकाय कोहली को मिला टीममेट"रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर को instantbollywood इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट शेयर की गई है। पोस्ट के जरिए फैंस रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने पर ढ़ेरों बधाईयां दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि फाइनली अकाय को टीममेट मिल गया। बता दें कि इसी साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर भी एक बेटे ने जन्म लिया था। वहीं रोहित का बेटा होने के बाद फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कि रोहित के बेटा होने से विराट के बेटे को अपना टीममेट मिल गया है। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि बीस साल बाद रोहित और विराट कोहली के बेटे एक साथ क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)इस खुशखबरी से फैन इतने खुश हैं कि रोहित के बेटे का नाम भी उन लोगों ने सोच लिया है। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि मैं चाहती हूं कि वह अपने बेटे का नाम रित्विक रखें। रोहित शर्मा के घर बेटे का जन्म होने से उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह एक प्यारे से बेटे और बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।