रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, अब केवल विराट कोहली से हैं पीछे

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty
रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए

Rohit Sharma Breaks Sachin Tendulkar Big Record: चेन्नई टेस्ट को भारत टीम 280 रन से जीतने में सफल रही। भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे, वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। हालांकि, इसके बावजूद रोहित शर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। उन्होंने दिग्गजों की खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

Ad

बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

दरअसल, रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों की जीत का हिस्सा रहने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में हिटमैन ने क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं। वह 377 इंटरनेशनल मैचों की जीत का हिस्सा रहे।

वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। जयवर्धने 366 इंटरनेशनल मैच की जीत में शामिल रहे। विराट कोहली 322 इंटरनेशनल मैच की जीत का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित को कोहली से आगे निकलने के लिए बतौर खिलाड़ी 15 इंटरनेशनल मैच और जीतने होंगे। वह अब तक 308 इंटरनेशनल मैच की जीत में शामिल रहे हैं। वहीं, 24 साल के लम्बे करियर में सचिन 307 इंटरनेशनल मैचों की जीत का हिस्सा रहे।

Ad

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन

चेन्नई टेस्ट से भारतीय टीम लम्बे समय बाद टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इस वजह से टीम इंडिया के लिए पहले मैच में उम्दा प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं था। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भले ही फेल हुए, लेकिन टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही। पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे, जवाबी पारी में बांग्लादेश 149 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबानों को 227 रन की बढ़त हासिल हुई थी।

इसके बाद, भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications