भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की चोट के बारे में किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार बढ़ा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार बढ़ा

भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लिया क्‍योंकि उन्‍होंने पिछले दो दिनों में अपनी पीठ में जकड़न की शिकायत की थी।

Ad

रोहित शर्मा ने भरोसा दिलाया कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं हैं। भारतीय कप्‍तान ने समझाया कि बुमराह के चोट से ठीक होने के लिए कोई जोखिम नहीं उठाया जा रहा है।'

रोहित शर्मा ने कहा कि प्रमुख तेज गेंदबाज हाल ही में चोटिल हुए थे और इसके कारण वो टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। बता दें कि बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पहले शामिल नहीं किया गया था। फिर उन्‍हें जोड़ा गया था। हालांकि, सोमवार को बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि तेज गेंदबाज को सुरक्षा मानक का ध्‍यान रखते हुए सीरीज से बाहर किया गया है।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस में बुमराह की चोट के बारे में स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा, 'उनके साथ बहुत दुर्भाग्‍यवश घटना हुई। एनसीए में उन्‍होंने कड़ी मेहनत की। जब वो वापसी करने वाले थे, उनकी फिटनेस पूरी थी। उन्‍होंने गेंदबाजी शुरू कर दी थी। पिछले दो दिनों में उन्‍हें पीठ में जकड़न महसूस हुई। यह गंभीर नहीं है और जब बुमराह कुछ कहते हैं तो हमें उनके लिए चिंतित होना पड़ता है और हमने ऐसा ही किया।'

भारतीय कप्‍तान ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से उन्‍हें बाहर रखना हमारे लिए महत्‍वपूर्ण फैसला था क्‍योंकि जब हमने उनका नाम शामिल किया था, तब वो अपना कार्यभार करने की प्रक्रिया में थे। वो नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे। हमें उनके साथ बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उन्‍हें विश्‍व कप से पहले गंभीर चोट लग चुकी है, तो हमें सतर्क रहने की जरुरत है।' बता दें कि बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications