भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने युवराज सिंह द्वारा दिए गए चैलेंज को पूरा करते हुए वीडियो को शेयर किया है। युवराज सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया था, जिसमें वो बल्ले के किनारे से गेंद को उछाल रहे थे। उन्होंने इसके बाद सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को इसके लिए चैलेंज किया था।In these challenging times, I am committed to staying at home to prevent the spread of #Covid19 and will #KeepItUp as long as it is required. I further nominate master blaster @sachin_rt hit man @ImRo45 and turbanator @harbhajan_singh @UN @deespeak pic.twitter.com/20OmrHt9zv— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 14, 2020सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस चैलेंज को अपने ही अंदाज में पूरा किया। उन्होंने बल्ले के हैंडल से गेंद को उछालते हुए इसे चैलेंज को पूरा किया, रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को चैलेंज किया। रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे को भी किया चैलेंजट्विटर पर जो रोहित शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने सबसे पहले युवराज सिंह को उन्हें नॉमिनेट करने के लिए शुक्रिया कहा। इसके बाद रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को भी अपनी स्किल्स दिखाने का चैलेंज दिया। युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की, लेकिन भज्जी ने सबसे बेहतरीन तरीके से किया था। There you go @YUVSTRONG12! I’m committed to staying at home. I further nominate @ShreyasIyer15, @RishabhPant17 and @ajinkyarahane88 to innovate and commit to staying home. pic.twitter.com/P3LlCIJHma— Rohit Sharma (@ImRo45) May 17, 2020आपको बता दें कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी फैली हुई है और भारत में भी यह खतरनाक तरीके से फैला हुआ है। भारत में 90,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी वजह से देश में लॉकडाउन हो रखा है और लगातार सभी से अपने घर पर रहने की अपील की जा रही है।यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने आईपीएल 2009 में आज ही के दिन ली थी हैट्रिककोरोना की वजह से ही क्रिकेट समेत दूसरे खेलों पर भी रोक लगी हुई है। इसी वजह से ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ खिलाड़ी लगातार लाइव आकर फैंस और साथी खिलाड़ी से बातचीत कर रहे हैं, तो कुछ प्लेयर्स एक दूसरे को चैलेंज भी कर रहे हैं। इससे पहले युवी द्वारा दिए गए चैलेंज को पूरा करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने भी अनोखा तरीका अपनाया था। सचिन तेंदुलकर ने आंख पर पट्टी बांधकर इस चैलेंज को पूरा किया और युवी को भी इसी तरह से करने के लिए नॉमिनेट किया। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने जो पट्टी बांध रखी थी, उनमें से उन्हें सबकुछ दिख रहा था। युवी ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें लग रहा था कि उन्होंने गलत लैजेंड को चैलेंज किया है और उन्हें पूरा करने के लिए एक हफ्ता लग जाएगा।