Rohit Sharma shared a picture with his son: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से सुर्खियों में छाए हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबलों में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन उनकी अगुवाई में भारत ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तो रोहित शर्मा ने जो किया, वह हर किसी के सामने है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेटर ब्रेक पर चल रहे हैं, जहां ऋषभ पंत अपनी बहन की शादी का आनंद ले रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा अपनी फैमिली टाइम को एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने अपने खास पल की तस्वीर को फैंस के साथ भी शेयर किया है। आपको दिखाते हैं रोहित शर्मा की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट।रोहित शर्मा ने पहली बार बेटे के साथ शेयर की तस्वीररोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में रोहित शर्मा अपनी गोद में बेटे आहान को लिए हुए हैं, और पास में उनकी बेटी समायरा नजर आ रही हैं। फैंस हिटमैन की तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में रोहित शर्मा ने आहान का चेहरा रिवील नहीं किया है। View this post on Instagram Instagram Postछह साल डेट करने के बाद की थी रोहित शर्मा ने शादीआपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा के बेटे आहान का जन्म हुआ था। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम समायरा है। बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा की फैमिली पूरी हो गई है। वहीं, रितिका सजदेह और रोहित शर्मा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों ने 6 साल तक डेटिंग करने के बाद 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। रितिका पहले रोहित की स्पोर्ट्स मैनेजर थीं, और उनकी मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। रोहित ने रितिका को मुंबई के बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। 3 दिसंबर 2015 को मुंबई के ताज होटल में रोहित और रितिका ने शादी कर ली।