वरुण चक्रवर्ती का अचानक वनडे टीम में क्यों हुआ सिलेक्शन, रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह; चैंपियंस ट्रॉफी का भी किया जिक्र

India v England - 4th T20I - Source: Getty
India v England - 4th T20I - Source: Getty

Rohit Sharma on Varun Chakravarthy in ODI Team: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। टी20 सीरीज के दौरान ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किए जाने की मांग हो रही थी, वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी हिंट दे दिया है कि अगर जरूरत महसूस हुई तो फिर वरुण को 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है। हालांकि, इसके लिए वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना जलवा दिखाना होगा।

Ad

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, वहीं टी20 में भी उन्हें शुरुआत में खिलाकर ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, इस गेंदबाज ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और फिर पिछले साल भारतीय टीम में दोबारा वापसी की। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें खूब सफलता हासिल हुई और वह 5 मैचों में 14 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसी प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया ने उन्हें सीरीज शुरू होने के कुछ दिन पहले वनडे स्क्वाड में भी शामिल कर लिया। इससे वरुण के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए योजनाओं में होने का संकेत मिलता है।

वरुण चक्रवर्ती के वनडे टीम में चयन को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आए और उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया, जिसमें से एक वरुण चक्रवर्ती को लेकर भी था। वरुण को लेकर रोहित ने कहा:

"हम सिर्फ एक विकल्प रखना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम उनके साथ क्या कर सकते हैं। इससे हमें उन्हें सीरीज के दौरान किसी चरण में खिलाने का अवसर मिलता है और हम देख सकते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं। अभी, हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि उनका चयन होगा या नहीं, लेकिन निश्चित रूप से, यदि चीजें हमारे लिए वास्तव में अच्छी तरह से चलती हैं और वह अच्छा करते हैं तो निश्चित रूप से उनको लेकर विचार होगा। फिर हमें भी इसके बारे में सोचने की आवश्यकता होगी।"

आपको बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को चुना है, जिनमें से तीन बल्लेबाजी में अतिरिक्त कौशल प्रदान करते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के वनडे मैचों से केवल दो दिन पहले, भारत ने चक्रवर्ती को तीन मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया। इससे पता चलता है कि कहीं न कहीं टीम मैनेजमेंट उनको लेकर भी सोच रहा है। अब देखना होगा कि वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलने पर वरुण कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications