'मैं विराट कोहली और रवि शास्त्री...',रोहित शर्मा ने पूर्व कोच और कप्तान को लेकर क्या कहा?

The practice session ahead of the 1st test match Sri Lanka vs India - Source: Getty
रोहित शर्मा ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma Praises Virat Kohli and Ravi Shastri : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की काफी तारीफ की है। उन्होंने इन दोनों दिग्गजों का आभार जताया है। रोहित शर्मा के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रवि शास्त्री ने ही उन्हें टॉप ऑर्डर में खिलाया था और इसी वजह से वो उनके आभारी हैं कि इतना बेहतरीन मौका उन्हें दिया गया।

Ad

दरअसल रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैचों में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग किया करते थे लेकिन बाद में रवि शास्त्री की कोचिंग और विराट कोहली की कप्तानी में उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया। इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। रोहित शर्मा ने कई बेहतरीन पारियां ओपन करते हुए खेली और भारत को मैच जिताया।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली और रवि शास्त्री का जताया आभार

वहीं अब रोहित शर्मा का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट करने के लिए विराट कोहली और रवि शास्त्री का आभार जताया है। रोहित शर्मा ने कहा,

मैं विराट कोहली और रवि शास्त्री का काफी आभारी था कि उन्होंने मुझे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खेलने का मौका दिया। मुझे टेस्ट मैचों में ऊपर प्रमोट करने का फैसला आसान नहीं था लेकिन उन्होंने किया। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया और ऐसा लगा कि टेस्ट क्रिकेट में मुझे दोबारा जीवन मिला है। मुझे पता था कि इस मौके को भुनाना है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी तक कुल मिलाकर 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 105 पारियों में 4180 रन बनाए हैं। उन्होंने 44 की औसत से टेस्ट मैचों में स्कोर किए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 12 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं। वो एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। हाल ही में रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम ने 2-0 से जीत हासिल की थी। हालांकि रोहित का खुद का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications