IND vs PAK महामुकाबला देखने पहुंचे कई सितारे, परिवार से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक; ये लोग स्टैंड में आए नजर

Neeraj
भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे कई खास लोग (photo credit- JioHotstar)
भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे कई खास लोग (photo credit- JioHotstar)

Celebrities in Dubai for IND vs PAK match: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच हमेशा से ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों टीमें दुबई में आपस में भिड़ रही हैं। यह मुकाबला एक ऐसी जगह पर खेला जा रहा है जो दोनों ही टीमों के लिए न्यूट्रल वेन्यू है, लेकिन इसके बावजूद स्टेडियम हाउसफुल है। इस मैच को देखने के लिए तमाम सेलिब्रिटी भी पहुंचते रहे हैं और इस बार भी इनकी संख्या खूब देखने को मिल रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच को देखने के लिए कई क्रिकेटर्स भी पहुंचे हैं जो भारतीय टीम का हौसला स्टैंड से बढ़ा रहे हैं।

Ad

रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और डिलिवरी के बाद अब संभवतः पहली बार उनकी पत्नी मैदान में उन्हें सपोर्ट करने पहुंची हैं। रोहित का पूरा परिवार दुबई स्टेडियम में मौजूद है और उन्हें चीयर कर रहा है। इसके साथ ही भारत की टी-20 टीम के दो खतरनाक बल्लेबाज तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा भी मैदान में भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए देखे गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी स्टैंड से इस मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।

Ad

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने तो यह मैच देखने के लिए सबसे अधिक एफर्ट लगाया है। बीती रात इरफान मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे थे और इस मैच में भारत को जीत दिलाने के बाद आज वह दुबई में इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंच गए हैं। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इरफान ने मैच खेलने के बाद देर रात में लंबी यात्रा की होगी और दुबई पहुंचे होंगे तब जाकर आज वह भारतीय टीम को सपोर्ट कर पा रहे हैं। इन सबके अलावा कुछ फिल्मी हस्तियां भी भारत को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुंची हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी मशहूर अभिनेता चिरंजीवी को भी इस मैच के लिए स्टैंड में देखा गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी अपने पति के साथ मैच देखने के लिए पहुंची हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में अक्सर खेल जगत के साथ ही अन्य सेलिब्रिटी भी मैदान में पहुंचते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications