IND vs PAK महा-मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या पूरी तरह हैं फिट?

India v Ireland - ICC Men
India v Ireland - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Rohit Sharma Fitness Update For IND vs PAK Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर भारतीय फैंस के मन में संशय बना हुआ है। रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं या नहीं, ये सवाल इस वक्त हर एक फैंस के जेहन में चल रहा है।

Ad

दरअसल जब भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था तो उस वक्त रोहित शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। टीम इंडिया वो मुकाबला आसानी से जीत रही थी और इसी वजह से रोहित शर्मा ने रिस्क लेना उचित नहीं समझा था।

रोहित शर्मा ने नेट्स में जमकर की बल्लेबाजी

अब भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना है। ऐसे में हर एक फैंस यही जानना चाह रहा है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। क्योंकि इतने बड़े मैच में रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज का पूरी तरह से फिट होना काफी जरुरी हो जाता है। वहीं भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा ने नेट्स में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और किसी तरह के दिक्कत में नजर नहीं आए। इससे यह पता चलता है कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच पर हर किसी की निगाह होती है। दोनों ही टीमें चाहती हैं कि इस मुकाबले में जीत हासिल करें और इसी वजह से उनके बड़े खिलाड़ियों का परफॉर्म करना जरुरी हो जाता है। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और इससे यही लग रहा है कि वो फॉर्म में थे। इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होना टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम है। भारतीय टीम चाहेगी कि पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications