"PR टीम अपने आप..." - रोहित शर्मा चेन्नई टेस्ट में हुए फ्लॉप; फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
रोहित शर्मा चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे

Rohit Sharma flop show in Chennai test' 1st innings: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टॉस हारकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा के विकेट के रूप में बड़ा झटका लगा। लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट से दूर रोहित पारी की शुरुआत से ही जूझते दिखे और फिर हसन महमूद की गेंद पर चलते बने। इस तरह उनके बल्ले से 19 गेंद पर सिर्फ 6 रन आए।

Ad

नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने वाले रोहित शर्मा ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में हिस्सा नहीं लिया था और इसका खामियाजा काफी हद तक उन्हें भुगतना भी पड़ा। बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों के सामने रोहित शर्मा खामोश नजर आए और कुछ गेंदों पर असहज भी दिखे। उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर पर अभ्यास की कमी दिखाई दे रही थी और फिर वह हसन महमूद की ऑफ स्टंप की लाइन वाली गुड लेंथ बॉल पर चलते बने। गेंद ने रोहित के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में नजमुल होसैन शान्तो ने अच्छा कैच लपका। इस तरह हिटमैन की पारी समापत हो गई।

रोहित को फैंस ने किया ट्रोल

भारतीय कप्तान जैसे ही सस्ते में आउट हुए, फैंस ने उनकी क्लास लगा दी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जमकर ट्रोल भी किया। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालते हैं।

Ad

(सेल्फलेस रोहित शर्मा)

Ad

(रोहित शर्मा जी थोड़ा खेल लेते ब्रो)

Ad

(रोहित शर्मा एक और शतक से सिर्फ 94 रन से चूक गए।)

Ad

(भाई तेज़ गेंदबाज़ों को नहीं खेल सकते 😭 यही कारण है कि रोहित शर्मा के नाम SENA में विदेशी धरती पर टेस्ट में केवल एक शतक है)

Ad

(रोहित शर्मा को पिच पर कुछ समय बिताना चाहिए था यार)

Ad
Ad

(चलो हम हमारे सेल्फलेस कप्तान पर हंसते हैं)

रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वो अपनी वाइट बॉल की अच्छी फॉर्म को टेस्ट में भी दिखाएंगे लेकिन उन्होंने पूरी तरह निराश कर दिया और सस्ते में आउट हो गए। अब हिटमैन के फैंस को उम्मीद होगी कि दूसरी पारी में मौका मिलने पर रोहित कमाल दिखाएं और अपने आलोचकों को करारा जवाब दें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications