"रोहित शर्मा को संन्यास लेने की मिलनी चाहिए आजादी" - पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान, हिटमैन के रिटायरमेंट पर दी अपनी राय 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Dilip Vengasarkar on Rohit Sharma retirement talks: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा जारी है। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब बतौर कप्तान जीतने के बावजूद संन्यास का ऐलान नहीं किया। माना जा रहा है कि अब वह शायद 2027 वर्ल्ड कप खेलने की तैयारी कर रहे हैं। रोहित के संन्यास को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है और अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने भी अपनी राय दी है। वेंगसरकर का मानना है कि रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी को खुद अपने मन से संन्यास लेने की आजादी मिलनी चाहिए।

Ad

रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी फॉर्म के कारण लगातार आलोचना हो रही थी। इसके बावजूद उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और खुद भी 76 रनों की शानदार पारी खेली। रिपोर्ट्स थीं कि शायद रोहित फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने मैच के बाद कहा कि जैसा चल रहा है, चलता रहेगा। वहीं हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को टारगेट किया है और इसके लिए वह भारतीय असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ अपनी फिटनेस के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी काम करेंगे।

रोहित शर्मा को खुद संन्यास के बारे में तय करने देना चाहिए - दिलीप वेंगसरकर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा:

"मैं ज्योतिषी नहीं हूं। 2027 वर्ल्ड कप तक बहुत से मैच बाकी हैं। बहुत कुछ उनकी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा। इस चरण में कुछ कहना उचित नहीं है लेकिन वह कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में उत्कृष्ट रहे हैं। मुझे नहीं पता कि लोग (उनके संन्यास पर) क्यों अटकलें लगा रहे हैं, यह अनुचित है। उनके जैसे कद वाले खिलाड़ी को अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए। जिस तरह से वह इस समय खेल रहे हैं, वह उदाहरण लायक है। उन्होंने वनडे में तीन डबल सेंचुरी बनाई हैं। मैं उनके बारे में और क्या कहूं?"

आपको बता दें कि रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले बल्ले के साथ टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा था लेकिन उन्होंने खिताबी मैच में अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। अब देखना होगा कि हिटमैन का आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन रहता है और फिर वह आगे की प्लानिंग कैसे करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications