'ओपनर्स के अलावा और किसी...',IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया के Playing XI को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट

India v Ireland - ICC Men
India v Ireland - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Rohit Sharma on Batting Position of Indian Players : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेयर्स के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में ओपनर्स के अलावा और किसी भी बल्लेबाज की बैटिंग पोजिशन फिक्स नहीं है। रोहित शर्मा के मुताबिक टीम जितना हो सके फ्लेक्सिबल होना चाहती है।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बहु-प्रतीक्षित मुकाबला रविवार, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुनिया भर के फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया और पाकिस्तान दोनों की कहानी अभी तक काफी अलग रही है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें 9 जून को एक दूसरे से टक्कर लेंगी।

किसी भी बल्लेबाज की बैटिंग पोजिशन फिक्स नहीं है - रोहित शर्मा

वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

सलामी बल्लेबाजों के अलावा किसी भी और बल्लेबाज की बैटिंग पोजिशन फिक्स नहीं है। हम जितना हो सके फ्लेक्सिबल होना चाहते हैं।
Ad

आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने ओपन किया था। यशस्वी जायसवाल को उस मुकाबले में नहीं खिलाया गया था। रोहित शर्मा के इस बयान से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी विराट कोहली ओपन कर सकते हैं और यशस्वी जायसवाल को खिलाए जाने की उम्मीद काफी कम है। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर बैटिंग पोजिशन में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है।

न्यूयॉर्क में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। टीम इंडिया ने पहले मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों को नहीं खिलाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications