'मुझे नहीं पता...,' यशस्वी जायसवाल के विवादित आउट वाले फैसले को लेकर रोहित शर्मा का आया रिएक्शन, कही बड़ी बात 

यशस्वी जायसवाल के विकेट पर रोहित शर्मा ने रखी बात (Photo Credit_Getty)
यशस्वी जायसवाल के विकेट पर रोहित शर्मा ने रखी बात (Photo Credit_Getty)

Rohit Sharma on Yashasvi Jaiswal controversial dismissal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस मैच में कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की लीड बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की हार तो हुई है, लेकिन यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच गया है। जिसे लेकर अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी रिएक्शन सामने आ चुका है।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर अपनी बात रखी और उन्होंने बताया कि वो दुर्भाग्यशाली रहे।

Ad

रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के विकेट पर दी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"मुझे नहीं पता कि तकनीक के बारे में क्या कहूं। पहली नजर में देखने में तो लगा था कि गेंद टच नहीं हुई है। लेकिन ये तकनीकी बात है जिसके बारे में हम जानते हैं कि 100 फीसदी से सही नहीं है। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे।"

यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जहां उनके आउट देने को लेकर अब मामला गहराता जा रहा है। जायसवाल के विकेट की बात करें तो टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज कंगारू कप्तान पैट कमिंस की एक बाउंसर गेंद पर पुल शॉट खेलना चाहता था लेकिन ये गेंद उनके बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गई।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की जिस पर मुख्य अंपायर ने इस अपील को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने बार-बार रिप्ले देखे लेकिन स्निको मीटर में कहीं से भी नहीं लगा कि गेंद यशस्वी के बल्ले से या ग्लव्स से लगी है। इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदल दिया और यशस्वी को आउट करार दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications