ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कप्तान ने क्या कहा?

ऋषभ पंत इंजर्ड होने  (Photo Credit: bcci.tv)
ऋषभ पंत इंजर्ड होने (Photo Credit: bcci.tv)

Rohit Sharma gives update on Rishabh Pant injury: बेंगलुरु टेस्ट (IND vs NZ) में न्यूजीलैंड ने भारत की हालत दूसरे दिन खराब कर दी। भारतीय टीम खराब बल्लेबाजी के कारण शर्मसार हुई और फिर न्यूजीलैंड की पारी के दौरान टीम को एक बड़ा झटका भी लग गया। आखिरी सत्र में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए और फिर वह काफी दर्द में नजर आए। इसके बाद, पंत को मैदान से बाहर भी जाना पड़ा और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते देखा गया। पंत जब मैदान से बाहर जा रहे थे, तो उन्हें फिजियो और सपोर्ट स्टाफ का सहारा भी लेना पड़ा। ऐसे में लग रहा था कि उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर है लेकिन अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने राहत की खबर दी है।

Ad

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का 37वां ओवर रवींद्र जडेजा कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई, जो कीपिंग कर रहे ऋषभ पंत के उसी घुटने में जा लगी, जिसमें उन्हें एक्सीडेंट के दौरान चोट लगी थी और फिर सर्जरी करानी पड़ी थी। घुटने में गेंद लगने से पंत दिक्कत में नजर आए और मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद, वह दो लोग का सहारा लेकर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए, जिसके बाद ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 का हिस्सा न होने के बावजूद भी मैदान पर आकर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। इसी वजह से लग रहा था कि शायद पंत को काफी ज्यादा दिक्कत हो गई है लेकिन अब रोहित शर्मा ने उनकी लेकर अहम जानकारी दी।

ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?

बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

"दुर्भाग्य से, गेंद सीधा उनके घुटने पर लगी। यह वही पैर है, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। तो उस पर थोड़ी सूजन आ गई है। इसलिए यह एक एहतियाती उपाय है। आप जानते हैं कि उसके उस पैर की बड़ी सर्जरी हुई है। इसी वजह से वह मैच के बीच से ही बाहर चला गया। उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।"

बता दें कि इस मुकाबले के पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के कारण बाहर हो गए। वहीं अब पंत भी चोटिल हो गए हैं। देखना होगा कि भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications