Hindi Cricket News: रोहित शर्मा की तारीफ में बोले शोएब अख्तर- सहवाग से बेहतर है रोहित की तकनीक

Neeraj
 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। अख्तर ने रोहित की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि उनकी टेक्नीक महान भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग से भी बेहतरीन है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विजाग में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा था।

Ad

रोहित के शानदार प्रदर्शन के बाद अख्तर ने उनकी खूब तारीफ की और उनकी तुलना क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले सहवाग से की। अख्तर ने कहा कि रोहित हमेशा से सभी फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहते थे और विशाखापट्टनम में अपनी पारी के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है।

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनका जन्मदिन अक्टूूबर में आता है

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा, "रोहित शर्मा के पास वीरेंदर सहवाग से बेहतरीन टेक्नीक है। सहवाग के पास केवल इच्छाशक्ति और आक्रामक सोच थी।"

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा, "रोहित के पास शानदार टाइमिंग, ढेर सारे शॉट्स और कुशलता है। शुरुआत में उनके पास टेस्ट के लिए कम पैशन था क्योंकि वह अन्य फॉर्मेट में स्पेशलिस्ट बल्लेेबाज बनना चाहते थे। अब आप देख सकते हैं कि जैसेे ही रोहित ने अपनी सोच बदली उन्होंने शतक लगा दिया।"

अख्तर ने यह भी कहा कि उन्होंने 2013 में ही रोहित की क्षमता को पहचान लिया था और उन्हें नया नाम दे दिया था। उन्होंने कहा, "मैंने रोहित से अपने नाम में ग्रेट के लिए G जोड़ने को कहा था और इस तरह खेलने को कहा था कि जैसे वह दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications