Rohit Sharma stand at Wankhede : आईपीएल 2025 में धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम 5 में से 4 मैच हार चुकी है और रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच रोहित शर्मा को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा सम्मान दिया जा सकता है। इस तरह की खबरें हैं कि रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रखा जा सकता है।
रोहित शर्मा मुंबई क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने आईपीएल में टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने काफी सफलता हासिल की थी। इसके अलावा भारत की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। उनकी इस उपलब्धियों को देखते हुए ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उन्हें सम्मानित करना चाहता है। 15 अप्रैल को मुंबई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग है। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का नाम रखने की चर्चा की जाएगी।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग के दौरान लिया जाएगा आखिरी फैसला - रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को इसके लिए अपने आठ क्लब मेंबर्स की तरफ से रिक्वेस्ट आा है। इसमें पूर्व प्रेसिडेंट शरद पवार और विलासराव देशमुख, पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर समेत कई सारे दिग्गज शामिल हैं। एमसीए के प्रेसिडेंट अजिंक्य नाइक ने बातचीत के दौरान कहा "मेंबर्स की तरफ से इसको लेकर सुझाव आए हैं और आखिरी फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल बॉडी मेंबर्स करेंगे।"
आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा सम्मान महान सचिन तेंदुलकर को मिला है। उनका स्टैच्यू स्टेडियम के अंदर बनाया गया है। इसके अलावा उनके नाम का स्टैंड भी है। वहीं सुनील गावस्कर समेत मुंबई क्रिकेट के कई दिग्गजों के नाम का स्टैंड वानखेड़े स्टेडियम में है। अब इस कड़ी में रोहित शर्मा का नाम भी उसमें जुड़ सकता है।