बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीसरे वनडे में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को 317 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा शतक (166*) लगाया।कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई आकर्षक शॉट लगाए। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली के एक शॉट पर तालियां बजाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। दरअसल, भारतीय पारी के 50वें ओवर में कोहली ने तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की गेंद पर पुल शॉट के जरिए बड़ा छक्का लगाया। पुल शॉट के जरिए 95 मीटर लम्बे छक्के को देखकर भारतीय कप्तान हैरत में रह गए। उन्होंने इस शॉट पर खूब तालियां बजाई।Saddam Ali@SaddamAli7786wowww king six1wowww king six https://t.co/4gpXX2Iy2oयह शॉट इतना आकर्षक था कि खुद गेंदबाज कुमारा भी इसे निहारते हुए नजर आए। कोहली ने इस मैच में 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 166 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और आठ छक्के लगाए।वहीं अगर मैच की बात करें तो कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी (116) खेली और भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 390 रन बना डाले। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 73 रन पर ही सिमट गई। भारत ने इस बड़ी जीत के साथ ही वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया।पांचवे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए। उन्होंने रनों के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है और वह इस प्रारूप में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जयवर्धने ने 448 मैचों में 12,650 रन बनाए थे और अब कोहली के 259 मैचों में 12,754 रन हो गए हैं। अब कोहली से आगे सनत जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर हैं।