3 भारतीय खिलाड़ी जिनका Champions Trophy टीम में हुआ है चयन, मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में रहे फ्लॉप

Neeraj
India  v England - 1st Test Match: Day Two - Source: Getty
India v England - 1st Test Match: Day Two - Source: Getty

Champions Trophy selected Mumbai players in Ranji Trophy: अगले महीने से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं। 2024 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारत ने भी एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मजबूत टीम का ऐलान किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम घोषित हुए एक हफ्ते का समय होने को है। इस टीम का ऐलान होने के बाद तमाम भारतीय क्रिकेटर्स रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्होंने सालों बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा। एक नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए तीन खिलाड़ियों पर जिनका मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन खराब रहा।

Ad

#3 यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर चुना गया है। उम्मीद है कि उन्हें टूर्नामेंट में कुछ मुकाबले खेलने का मौका भी मिलेगा। हालांकि, इससे पहले रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेलते हुए जायसवाल दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में वह केवल आठ गेंद खेलकर चार रन बना सके। दूसरी पारी में उन्होंने एक अच्छी शुरुआत तो की थी, लेकिन केवल 26 के स्कोर पर आउट हो गए। दोनों पारियों को मिलाकर जायसवाल ने इस मैच में केवल 30 रन बनाए।

#2 रोहित शर्मा

10 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा अपनी खोई हुई फॉर्म वापस हासिल करने की कोशिश में थे। हालांकि, वह भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में रोहित केवल तीन रन बनाकर कैच आउट हुए थे।

Ad

दूसरी पारी में रोहित ने अपने खेलने के अंदाज को बदला और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। कुछ हद तक वह इसमें सफल भी रहे। हालांकि, इसके बावजूद 35 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।

#1 श्रेयस अय्यर

घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से आग उगल रहे श्रेयस अय्यर ने इस मैच में सबसे अधिक निराश किया। श्रेयस का बल्ला घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खूब चल रहा था, लेकिन इस मैच में वह दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पहली पारी में श्रेयस सात गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। दूसरी पारी में उन्होंने 16 गेंदों में 17 रन बनाए। इस दौरान भी उनके बल्ले से चार चौके निकले।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications