IND vs ENG : 3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मिली जीत के रहे हीरो

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Hero of Team India win in Cuttack ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया है। 305 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करके भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर में पहला वनडे दमदार तरीके से जीतने के बाद भारत ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को मैच पर पकड़ बनाने के मौके नहीं दिए। इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी सबसे बड़ी पॉजिटिव बात रही। रोहित की बल्लेबाजी ने भारत के लिए मैच को काफी आसान बना दिया। भारत ने केवल 44.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। आइए जानते हैं भारत की इस दमदार जीत के तीन हीरो कौन रहे।

Ad

#3 शुभमन गिल

भारतीय टीम का उपकप्तान बनने के बाद शुभमन गिल लगातार निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं। नागपुर में 87 रनों की पारी खेलने के बाद गिल ने कटक में भी अर्धशतक लगाया। लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाकर गिल ने अपने अच्छे फार्म के साथ ही नई जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वाहन भी करके दिखाया है। 60 रनों की पारी खेलकर गिल ने रोहित का बेहतरीन तरीके से साथ दिया। शुरुआत में काफी आराम से खेलने वाले गिल ने बाद में गियर बदले और 52 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके के साथ एक छक्का भी लगाया।

#2 रवींद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले वनडे में भी भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे और अब लगातार दूसरे वनडे में भी उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कटक में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। जडेजा ने सीरीज में लगातार दूसरी बार जो रूट को अपना शिकार बनाया। 10 ओवर में जडेजा ने एक मेडन डाला और केवल 35 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए।

#1 रोहित शर्मा

इस मुकाबले में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे ओवर से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर दिया। रोहित ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार आक्रमण जारी रखा। केवल 30 गेंद में अर्धशतक पूरा करके रोहित ने भारत के लिए पारी की शुरुआत शानदार कर दी थी।

केवल 72 गेंद में अपना शतक पूरा करके रोहित ने इंग्लैंड के लिए वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी थी। रोहित की इस पारी ने भारत को कभी भी ये एहसास नहीं होने दिया कि वो 300 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। रोहित के शतक ने भारत को जीत दिलाने के साथ ही भारतीय फैंस को काफी खुशियां भी दी हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications