3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Indian players who may play last ICC event in CT: 2024 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें एक और ICC ट्रॉफी जीतने पर होंगी। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रहा है और भारतीय टीम लगातार तीसरी बार खिताब के नजदीक जाने की पूरी कोशिश करेगी। 2013 में यह टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल गंवाया था। हालांकि, आठ साल के लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टी-20 विश्व कप के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने उस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी कुछ दिग्गजों के लिए आखिरी ICC इवेंट भी साबित हो सकता है। एक नजर डालते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जिनके लिए ये आखिरी ICC इवेंट साबित हो सकता है।

Ad

#3 मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्वकप फाइनल के बाद चोटिल हो गए थे और उन्हें दोबारा भारतीय टीम में वापसी करने में एक साल से अधिक का समय लग गया। इस बीच में भारत ने कई दूसरे तेज गेंदबाजों को मौके दिए जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। 34 साल के हो चुके शमी के लिए अपनी फिटनेस को मेंटेन रखना काफी मुश्किल होगा। अगला ICC इवेंट टी-20 विश्वकप का होगा और शमी की टी-20 टीम में जगह बननी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए शमी का टीम में अपनी जगह बचाए रख पाना काफी कठिन लग रहा है।

#2 रविंद्र जडेजा

36 साल के हो चुके स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के फ्यूचर को लेकर लगातार बात चल रही है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया था। इसके बावजूद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके जडेजा के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बचाए रख पाना मुश्किल होगा। भारत के पास फिलहाल कई ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में जडेजा के लिए यह आखिरी ICC इवेंट हो सकता है।

#1 रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अब 37 साल के हो चुके हैं और पिछले कुछ महीनों में लगातार आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। भले ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने एक शतक लगाया था, लेकिन इसके बावजूद उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोहित भी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और उनका टेस्ट करियर भी अब लगभग खत्म दिखाई पड़ रहा है।

2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक कप्तान रोहित के लिए खुद को भारतीय टीम में बनाए रख पाना बहुत मुश्किल होगा। लगातार बढ़ रही उम्र और प्रदर्शन में आ रही गिरावट उनके ऊपर दबाव डाल रही है। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनसे आगे बढ़ने का फैसला ले सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications