3 खिलाड़ी जिन्होंने 2023 से वनडे में 20 से ज्यादा मिले मौकों पर छोड़े सबसे अधिक कैच, रोहित शर्मा भी लिस्ट में शामिल

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 Fielders Who Dropped Most Catches in ODIs from 2023: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया 6 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर स्लिप में फील्डिंग करते हुए एक बेहद आसान कैच टपका दिया था। इसे लेकर वह सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा टारगेट भी किए गए।

Ad

इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम अब एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। दरअसल, रोहित 2023 से वनडे में 20 से अधिक मिले मौकों पर सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 2023 से वनडे में 20 से ज्यादा मिले मौकों पर सबसे अधिक कैच छोड़े हैं।

3. चरिथ असलंका (8 कैच)

इस लिस्ट में श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी चरिथ असलंका तीसरे नंबर पर काबिज हैं। असलंका को कैच पकड़ने के 22 मौके मिले और इस दौरान उन्होंने 14 कैच पकड़े। वहीं, असलंका ने 8 कैच टपकाए। असलंका ने 63.64% कैच पकड़े। 27 वर्षीय असलंका ने अपने वनडे करियर में अब तक 73 मुकाबले खेले हैं और 43 से ऊपर की औसत से 2374 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 19 कैच पकड़े हैं।

2. ब्रैंडन किंग (8 कैच)

वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग भी लिस्ट में शामिल हैं। किंग ने मिले 22 मौकों पर 14 कैच पकड़े हैं, जबकि उन्होंने 8 कैच छोड़े हैं। ब्रैंडन किंग ने वनडे फॉर्मेट में अब तक 46 मुकाबले खेले हैं और 26.76 की औसत से 1345 रन बनाए हैं, इसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। ब्रैंडन किंग ने वनडे में अब तक 17 कैच पकड़े हैं।

1. रोहित शर्मा (10 कैच)

Ad

2023 से वनडे में 20 से ज्यादा मिले मौकों पर सबसे अधिक कैच छोड़ने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर काबिज हैं। रोहित ने 22 में से 10 मौकों पर कैच टपकाया है। उन्होंने 12 कैच पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने 54.55% कैच पकड़े हैं। रोहित ने वनडे में अब तक 96 कैच पकड़े हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications