SL vs IND: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, रोहित शर्मा के तीसरे और निर्णायक वनडे में खेलने पर बना सस्पेंस

vishal
Australia v India: Super Eight - ICC Men
टी20 विश्व कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा

Sri Lanka vs India 3rd ODI Rohit Sharma Injury: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। अभी तक टीम इंडिया इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। जिसके चलते टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ भी रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर और कोई बल्लेबाज इस सीरीज में ढंग की पारी नहीं खेल पाया है। वहीं अब तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है। क्योंकि रोहित शर्मा के खेलने पर अब सस्पेंस बना हुआ है। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आई है।

Ad

प्रैक्टिस सेशन में नहीं पहुंचे रोहित

तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने आज प्रैक्टिस की। इस प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखाई दिए। दरअसल दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को थोड़ा दिक्कत महसूस करते हुए देखा गया था। रोहित को इस मैच में दाहिनी जांघ में कुछ तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कई बार मैच के दौरान फिजियो ने भी रोहित की देखभाल की थी। ऐसे में अब प्रैक्टिस सेशन में रोहित का न होना कहीं न कहीं टीम की चिंता को बढ़ा रहा है। रोहित टीम इंडिया की मजबूत कड़ी हैं और तीसरे व निर्णायक मुकाबले में उनका होना बेहद जरूरी है। अब भारतीय कप्तान पर इंजरी के चलते तीसरे वनडे मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Ad

शानदार फॉर्म में रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से जिस खिलाड़ी की बल्ला चल रहा है वो हैं रोहित शर्मा। इस सीरीज में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। भारतीय कप्तान अभी तक दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। पहले वनडे में रोहित ने 57 और दूसरे 64 रनों की पारी खेली थी।

सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था तो दूसरे में भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वो तीसरे मैच को जीतकर इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications