रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, भारतीय क्रिकटर्स ने मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न; शेयर किए खास पोस्ट 

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: Instagram/rohitsharma45, jaspritb1)
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: Instagram/rohitsharma45, jaspritb1)

Indian cricketers celebrates Independence Day: करीब 200 सालों तक अंग्रेजों ने हमारे देश पर अपनी हुकूमत चलाई। लेकिन फिर कई सालों के संघर्ष और शहीदों के बलिदानों की वजह से उन्हें भारत छोड़ना पड़ा। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ और आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पिछले 77 सालों में भारत ने हर क्षेत्र में उन्नति की है। क्रिकेट में भी भारत ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था।

Ad

भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई देशभक्ति में सराबोर है। सभी सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है। ऐसे में क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर समेत अन्य ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

स्वतंत्रता की कीमत चुकानी पड़ती है- गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि स्वतंत्रता की एक कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे नायक प्रतिदिन अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं! कभी नहीं भूलें।' इसी के साथ उन्होंने अपनी वाइफ और बच्चों के साथ झंडा फहराते हुए तस्वीर शेयर की है।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि स्पोर्ट्स पर्सन सिर्फ वही नहीं हैं, जो इंडिया के लिए खेलते हैं। हर भारतीय जो ईमानदारी से अपना काम करता है, वह टीम इंडिया का खिलाड़ी है। जब आज राष्ट्रगान बजता है, तो जान लें कि यह आपके लिए है और जब भी मैं भारत के लिए खेलने के लिए बाहर निकलता हूं तो आपको वैसा ही महसूस होगा जैसा मैंने महसूस किया था। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

Ad

तिरंगे के साथ खड़े होने पर गर्व होता है- युवराज सिंह

युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अपने तिरंगे के साथ खड़े होने पर हमेशा गर्व और सम्मान महसूस होता है। सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ad

सदैव तिरंगा ऊंचा रहे- युजवेंद्र चहल

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। तिरंगा सदैव ऊंचा रहे।

Ad

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत अन्य के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर एक नजर

Ad

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications