Most Hundreds in Wold Test Championship: टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के दृष्टिकोण से आईसीसी ने साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जिसका एक चक्र लगभग दो साल तक चलता है और फिर टॉप 2 टीम के बीच फाइनल खेला जाता है। अब तक इस चैंपियनशिप के दो चक्र हो चुके हैं और मौजूदा समय में तीसरा चक्र जारी है, जिसका फाइनल 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर होना है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता है, जबकि भारतीय टीम लगातार दो फाइनल खेलने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत पाई। इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।कुछ बल्लेबाजों ने अपने हुनर के दम पर जमकर रन बटोरे हैं और डब्ल्यूटीसी में खूब सफलता भी हासिल की है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा शतक बनाने का कारनामा किया है। इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं WTC में सबसे ज्यादा शतक5. स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खूब चला है। स्मिथ उन चुनिंदा चार बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने का मुकाम हासिल किया है। वहीं, अगर शतक बनाने की बात की जाए तो इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम 45 मैच में 9 शतक दर्ज हैं।4. रोहित शर्मा शुरूआती सालों में अपने करियर के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सफलता का स्वाद चख लिया है और वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के भरोसेमंद ओपनर हैं। रोहित ने जब से टेस्ट में ओपन करना शुरू किया, तब से वह एक अलग ही बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। रोहित ने डब्ल्यूटीसी में अब तक 33 मैच में 9 शतक बनाए हैं।3. केन विलियमसन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। विलियमसन ने अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली और मैच जिताने में अहम योगदान दिया। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 24 मैच में 10 शतक बनाए हैं।2. मार्नस लैबुशेनऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन के टेस्ट करियर की शुरुआत खास नहीं रही थी लेकिन उन्होंने 2019 में खेली एशेज सीरीज से अपनी छाप छोड़ना शुरू किया और अब टीम के अहम बल्लेबाज बन चुके हैं। लैबुशेन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 45 मैच में 11 शतक दर्ज हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं।1. जो रुट इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज बनने के करीब खड़े जो रुट ने इस फॉर्मेट में गजब की निरंतरता दिखाई है। रुट ने बल्ले के दमखम से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा शतक की लिस्ट में भी टॉप स्थान हासिल किया हुआ है। रुट ने डब्ल्यूटीसी में 58 मैच खेले हैं और 16 शतक जड़े हैं।