रोहित शर्मा और जोस बटलर के T20I के खास आंकड़े आए सामने, रन से लेकर स्ट्राइक रेट तक में गजब संयोग

India v England - ICC Men
रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए

Jos Buttler and Rohit Sharma T20I Stats: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। रोहित शर्मा और जोस बटलर की सेना एक-दूसरे को टक्कर देते हुए फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दोनों टीमों के कप्तानों के T20I आंकड़ों को साझा किया है, जिसमें रन से लेकर स्ट्राइक रेट तक में गजब संयोग देखने को मिला है।

Ad

रोहित शर्मा और जोस बटलर के इस साल के T20I आंकड़ों में दिखी गजब समानता

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला अब तक आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला है। वहीं, बटलर का भी प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टूर्नामेंट में दोनों बल्लेबाजों ने 120-120 गेंदों का सामना करते हुए 191-191 रन बनाए हैं। इस दौरान बटलर और हिटमैन का स्ट्राइक रेट एक समान 159.16 का रहा है।

इस साल दोनों दिग्गजों ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 9-9 मैच खेले हैं और दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान 192-192 गेंदें खेली हैं। रोहित और बटलर ने टी20 फॉर्मेट में इस साल 2-2 अर्धशतक लगाए हैं और दोनों 2-2 बार नॉट आउट रहे हैं।

Ad

सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चला था, ऐसे में उनकी कोशिश इस मुकाबले में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखने की होगी। वहीं, बटलर भी बड़े मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। फैंस और टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड और भारत की टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने हुईं हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। इस तरह इंग्लैंड और भारत ने एक-दूजे को हमेशा कड़ी टक्कर दी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमें आखिरी बार एक-दूसरे को चुनौती देती नजर आईं थीं। उस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेटों से धूल चटाते हुए फाइनल में प्रवेश किया था और मेन इन ब्लू का टी20 चैंपियन बनने का सपना तोड़ था। आज के मैच में भारतीय टीम के पास उस शर्मनाक हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications