Team India Update Ahead Of England Tour: भारतीय सरजमीं पर इस वक्त आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच पूरे शबाब पर है। 22 मार्च से शुरू हुए इस टी20 लीग पर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें टिकी है। जिसका फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के खत्म होने में अभी करीब एक महीने का वक्त बचा है। फैंस की नजरें टी20 लीग के सीजन के बाद होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी होंगी।
टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का एक लंबा दौरा करेगी। इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य क्या होगा? क्या रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर टीम में शामिल किए जाएंगे और साथ ही स्क्वाड में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की प्रतिस्पर्धा के बीच किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित शर्मा का इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बने रहना तय- रिपोर्ट
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के इस अहम दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जगह पक्की मानी जा रही है। इस रिपोर्ट में साफ कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा उस वक्त खेलने के लिए पूरी तरह से फिट रहते हैं तो वो इंग्लैंड का दौरा भी करेंगे और टीम इंडिया की अगुवाई भी करते नजर आएंगे। भले ही हिटमैन की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा पर भरोसा बरकरार रखा है।
इंग्लैंड दौरे पर इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन होगा। जिसमें सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है। इसके लिए शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे सभी प्रमुख बल्लेबाज रहेंगे। तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद शमी का नाम भी तय दिख रहा है। साथ ही रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी की भी जगह तय है।
करुण नायर और साई सुदर्शन को भी मिल सकता है मौका
इसके अलावा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर के लिए 6 बल्लेबाजों के बीच रेस रहेगी। जिन्होंने हालिया समय में अपना दमखम दिखाया है। इसमें करुण नायर का नाम लिया जा रहा है। जिन्होंने रेड और व्हाइट दोनों ही फॉर्मेट में प्रभावित किया है। माना जा रहा है कि उन्हें भारत-ए के साथ भी मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, देवदत्त पडीक्कल और श्रेयस अय्यर भी रेस में होंगे।