नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा लगाएं शतक, अहम मुकाबले को लेकर आया बड़ा बयान

India Cricket WCup
रोहित शर्मा काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं

भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आखिरी लीग मुकाबला आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में शतक लगाएंगे।

Ad

भारतीय टीम ने अभी तक 8 मैचों में लगातार 8 जीत दर्ज की है और अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। वहीं नीदरलैंड्स ने 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल की है और खराब नेट रन रेट के कारण आखिरी स्थान पर हैं। इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच अभी तक सिर्फ 2 वनडे खेले गये हैं और दोनों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय टीम अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी, वहीं नीदरलैंड्स की टीम चमत्कारिक जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।

इस मैच में रोहित शर्मा का शतक लगना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक मुकाबला बेंगलुरू में है तो इसी वजह से इस पिच पर काफी ज्यादा रन बनने की उम्मीद है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मैच बेंगलुरू में है तो इसी वजह से आप उम्मीद करेंगे कि काफी ज्यादा रन बनेंगे। मुझे लगता है कि 150-175 की ओपनिंग साझेदारी होनी चाहिए। रोहित शर्मा का शतक इस मैच में होना चाहिए और ये बड़ा शतक होना चाहिए। वहीं जब शुभमन गिल इस तरह का फ्लैट पिच देखते हैं तो फिर वो काफी रन बनाते हैं।

आपको बता दें कि एम चिन्नस्वामी की पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी और इसी वजह से बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 300 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होगी। यहां पर काफी रन देखने को मिल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications