Champions Trophy 2025: 4 भारतीय खिलाड़ी जो शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 का ना बनें हिस्सा

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए का आखिरी मैच 2 मार्च, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन अब इनके बीच ग्रुप टॉप करने की होड़ होगी। भारत को अपना सेमीफाइनल दुबई में ही खेलना है, ऐसे में अगर उसने ग्रुप टॉप किया तो फिर उसकी टक्कर संभवतः ऑस्ट्रेलिया से होने की उम्मीद है। इसका बड़ा कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है और उसके 4 अंक हैं। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हरा दिया तो 5 अंक के साथ ग्रुप टॉप कर लेगा। ऐसे में पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की पहली टीम और ग्रुप बी की दूसरी टीम से होगा।

Ad

सेमीफाइनल से पहले भारत के पास आखिरी मौका है कि वह अपने कुछ खिलाड़ियों को फिटनेस की समस्या के कारण आराम दे दे और कुछ अलग कॉम्बिनेशन आजमा सकता है। ऐसे में हम उन 4 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में खेलने का मौका न मिले।

Ad

4. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय बाद इसी साल चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापस आए हैं। वापसी के बाद से उन्होंने कुछ मैचों में हिस्सा लिया है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह समस्या में नजर आए थे। ऐसे में सेमीफाइनल जैसे अहम मैच से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं।

3. वॉशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं खिलाया गया है और उन्हें शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका न मिले। इसका बड़ा कारण यह है कि भारत के दोनों स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दोनों को फिटनेस को लेकर कोई समस्या भी नहीं है।

2. वरुण चक्रवर्ती

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मौके पर स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके खेलने की उम्मीद कम है, क्योंकि कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लगता नहीं कि टीम इंडिया उन्हें बाहर करने को देखेगी।

1. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। उन्होंने मैच के बाद खुद को ठीक बताया था लेकिन टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से जो हिंट मिले हैं, ऐसा लगता नहीं कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है और शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications