Most Sixes in ODIs: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी लय में दिख रहे हैं। भले ही उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कोई फिफ्टी नहीं लगाई है, लेकिन हिटमैन टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। इसी से भारतीय फैंस काफी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी भी जरूर आएगी। रोहित शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, उसके चलते वो कई रिकॉर्डस ध्वस्त कर चुके हैं। अब रोहित के पास छक्कों से जुड़ा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड का बेहतरीन मौका है।रोहित शर्मा को वनडे में 350 छक्के पूरे करने के लिए है 11 छक्कों की जरूरतबता दें कि रोहित शर्मा अब 2 मार्च को न्यूएजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान एक्शन में दिखेंगे, जिसमें उनकी कोशिश एक बार फिर से गेंदबाजों पर प्रहार करने की होगी। अगर रोहित शर्मा लम्बे समय तक क्रीज पर टिके रहने में कामयाब होते हैं, तो वो वनडे क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postमालूम हो कि रोहित अब तक वनडे में 270 मैच खेले चुके हैं और वो 339 छक्के लगा चुके है। रोहित को 350 वनडे छक्के लगाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बनने के लिए 11 छक्कों की जरूरत है। इसी के साथ अगर रोहित अपनी पारी में 2 और छक्के लगा देते हैं, तो वो वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (351) के नाम दर्ज है। उन्होंने ये कारनामा 398 मैचों में किया था। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं।रोहित शर्मा ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े को पार करने का कारनामा किया। उन्होंने 261वीं पारी में इस कीर्तिमान को हासिल किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है।भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खेले दोनों मैचों में आसानी से जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल से पहले भारत को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।