यशस्वी जायसवाल के कायल हुए रोहित शर्मा, युवा ओपनर की बताई सबसे बड़ी खासियत

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है

Rohit Sharma praised Yashasvi Jaiswal: युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जबरदस्त रही है और उन्होंने एक साल के अंदर ही अपनी खास पहचान बना ली है। कोई उन्हें भविष्य का सितारा बताता है तो कोई उन्हें निडर बल्लेबाज कहता है। इस बल्लेबाज ने अपने बेखौफ अंदाज से टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया है। यशस्वी के शानदार प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा बिलकुल भी हैरान नहीं हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ का खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में धमाल मचाएगा।

Ad

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद, वेस्टइंडीज दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफर की शुरुआत की थी और पहले ही मैच में 171 रन की पारी खेल दी थी। जायसवाल टेस्ट में भारत के अहम बल्लेबाज बन चुके हैं और वह अभी तक 11 टेस्ट में 64.05 की औसत से 1217 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और सात अर्धशतक आए हैं। उनके नाम दो दोहरे शतक हैं, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगाए थे।

यशस्वी जायसवाल की हिटमैन ने की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा,

"इस लड़के में सच में प्रतिभा है। उसे हर तरह की परिस्थितियों में खेलने के लिए मिला है। जाहिर है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, इसलिए अभी से कुछ कह पाना जल्दबाजी है। लेकिन उसके पास इस स्तर पर सफलता हासिल करने के सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने इस कम समय में हमें जो दिखाया है, आप उन पर दांव लगा सकते हैं और उनसे टीम के लिए चमत्कार करने की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने काफी घरेलू क्रिकेट, अंडर-19 क्रिकेट खेला है और सफल भी हुए हैं, यही वजह है कि वह अभी भारत के लिए खेल रहे हैं।"
Ad

भारतीय कप्तान ने टेस्ट में अपने युवा ओपनिंग जोड़ीदार के बारे में आगे कहा,

"वह ऐसा खिलाड़ी है जो सीखना चाहता है, बल्लेबाजी के बारे में सीखना चाहता है जो अच्छी चीज है। और उसने हमेशा सीखने और सुधार करने वाली मानसिकता दिखाई है। वह अपनी उपलब्धियों से खुश नहीं होते और हमेशा बेहतर करना चाहते, जो स्पष्ट रूप से एक युवा करियर की शानदार शुरुआत है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications