ऋषभ पंत की वापसी से रोहित हुए खुश; खास चीज का किया जिक्र, अश्विन के लिए भी कही बड़ी बात

rohit sharma praises ravichandran ashwin and rishabh pant ind vs ban chennai test
कप्तान रोहित ने की इन दो खिलाड़ियों की प्रशंसा (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns, @ImTanujSingh)

Rohit Sharma Statement After India Won IND vs BAN Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 280 रन से जीत हासिल की। रविचंद्रन अश्विन को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम को जीत का श्रेय देते हुए खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

Ad

रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने भले ही लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेला, लेकिन हम कभी भी क्रिकेट से बाहर नहीं थे। हमें वही परिणाम हासिल हुआ, जो हम चाहते थे। इस दौरान रोहित ने ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा,

"ऋषभ पंत वाकई बेहद मुश्किल परिस्थितियों से गुजरा है। इस दौरान उसने जिस तरह से खुद को संभाला है, वह बेहद काबिले-तारीफ है। उसने पहले आईपीएल में वापसी और फिर टी20 वर्ल्ड कप जीता। टेस्ट क्रिकेट उसका सबसे पसंदीदा प्रारुप है, जिसमें ऋषभ ने शानदार वापसी दर्ज की है और इसका पूरा श्रेय उसी को जाता है।"

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम अपनी मजबूत गेंदबाजी के इर्द-गिर्द ही टीम का निर्माण करना चाहते हैं। इस दौरान अश्विन की तारीफ करते हुए, उन्होंने कहा,

"हमने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार धैर्य का प्रदर्शन देते हुए बांग्लादेश को दबाव में रखा। इस दौरान अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह बतौर ऑलराउंडर हमेशा तैयार रहते हैं तथा उन्हें मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना हमेशा से अच्छा अनुभव रहा है। अश्विन कभी भी खेल से बाहर नहीं रहते। हमने पहले भी उन्हें आईपीएल और टीएनपीएल में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा है, जो कि उन्हें इस तरह के मौकों के लिए तैयार करने में बेहद मददगार साबित हुआ है।"
Ad

टीम के साझा प्रदर्शन से भारत ने दर्ज की जीत

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चेन्नई टेस्ट मुकाबले में भारत की शानदार जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। इस दौरान जहां एक ओर पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। इसी के साथ दूसरी पारी की बात करें तो शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी में शानदार शतक जड़ा और गेंदबाजी में अश्विन ने 6 विकेट तथा जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications