जब भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज की स्विंग से मात खा गए थे रोहित शर्मा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा

Nitesh
England Women v India Women - 1st Royal London ODI
झूलन गोस्वामी अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेल रही हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वुमेंस टीम की एक ऐसी तेज गेंदबाज के बारे में बताया है जिनकी इन स्विंग के सामने वो भी मात खा गए थे। रोहित शर्मा ने कहा है कि इस तेज गेंदबाज की इन स्विंग ने उन्हें परेशानी में डाल दिया था। दरअसल रोहित शर्मा ने यहां पर भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का जिक्र किया है जो इस वक्त इंग्लैंड में अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेल रही हैं।

Ad

झूलन गोस्वामी भारतीय महिला टीम की सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। 2007 में उन्हें आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। झूलन गोस्वामी इसके अलावा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आयोजन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से झूलन गोस्वामी के बारे में सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा ' जब मैं चोटिल था और एनसीए में रिहैब कर रहा था तो मेरी झूलन से वहां पर बात हुई थी। वो भी वहीं पर थीं और मुझे गेंदबाजी कर रही थीं। उन्होंने अपने इन-स्विंग से मुझे काफी कड़ी चुनौती दी थी। उनसे मेरी काफी बातचीत हुई थी। वो मुझे कुछ चीजें बता रहीं थीं और मैं उन्हें कुछ चीजें बता रहा था।'

झूलन गोस्वामी काफी जज्बे के साथ खेलती हैं - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा 'जब भी मैंने झूलन गोस्वामी को खेलते हुए देखा तो पाया कि वो काफी जज्बे के साथ देश के लिए खेलती हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी उम्र कितनी हो गई है लेकिन इस स्टेज पर भी वो काफी कड़ी मेहनत कर रही हैं। इससे पता चलता है कि उनके अंदर कितना जोश और जज्बा है। उनके जैसा प्लेयर केवल एक ही बार आता है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications