भारतीय क्रिकेट में सोमवार का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है। विश्व क्रिकेट के सबसे चर्चित और धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर इस साल विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को होने जा रहा है। बीसीसीआई ने इसको लेकर सभी तैयारियां भी कर ली हैं।विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर होने जा रहे पहले ऑक्शन को लेकर हर कोई उत्साहित है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के पुरुष खिलाड़ी भी उत्साह से लबरेज हैं और इस क्रम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इसे लेकर अपनी बात रखी और महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन को महिला क्रिकेट में बदलाव करार देते हुए इसे ऐतिहासिल पल बताया है।बीसीसीआई के द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा और आर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा, भारतीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक चीज हो रही है और ये है महिला प्रीमियर लीग। ये लीग कुछ दिनों में होगी और ऑक्शन भी होगा। मैं सभी पांचों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं साथ ही जो 400 से ज्यादा खिलाड़ी इस ऑक्शन में उतरने वाली हैं उन्हें भी शुभकामनाएं। ये काफी शानदार समय है। इससे निश्चित तौर पर काफी मौके मिलेंगे। ये बड़ा कदम साबित होगा, जैसा हमने पुरुषों की लीग में देखा था। डब्ल्यूपीएल भी इससे अलग नहीं होगी।विमेंस प्रीमियर लीग होगी महिला क्रिकेट में बदलाव की दिशा वाला कदम - अश्विनइसके बाद आर अश्विन ने कहा,मुझे लगता है कि इससे हमारे देश की खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। निश्चत तौर पर हमारी महिला टीम विश्व स्तर पर अच्छा कर रही है। हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि हमारी महिला टीम ने किस तरह की चुनौतियों को पार किया है। और अब टीवी राइट्स फ्रेंचाइजी राइट्स भी बेहतरीन कीमत पर बिके हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि ये महिला क्रिकेट में बदलाव की दिशा में मील का पत्थर साबित हो।BCCI@BCCI𝙀𝙭𝙘𝙞𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙞𝙢𝙚𝙨 𝙖𝙝𝙚𝙖𝙙! 🏻#TeamIndia captain @ImRo45 along with @ashwinravi99 & @DineshKarthik share their thoughts ahead of the #WPLAuction tomorrow @wplt207076585𝙀𝙭𝙘𝙞𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙞𝙢𝙚𝙨 𝙖𝙝𝙚𝙖𝙙! 🙌🏻#TeamIndia captain @ImRo45 along with @ashwinravi99 & @DineshKarthik share their thoughts ahead of the #WPLAuction tomorrow 🔨@wplt20 https://t.co/2WhM8PMftl