बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल चट्टोग्राम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 227 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किये। इस आतिशी पारी को लेकर विश्व भर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उनके लिए इंस्टाग्राम पर खास कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।बांग्लादेश टीम के विरुद्ध किशन ने 131 गेंदों पर 24 चौकों और दस छक्कों की मदद से 210 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि वनडे में ये किसी बल्लेबाज द्वारा जड़ा नौवां दोहरा शतक रहा। वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जो इस फॉर्मेट में तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। भारतीय कप्तान ने इशान की इस खास उपलब्धि को लेकर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।24 वर्षीय बल्लेबाज की तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,ये क्लब का मजा अलग है। View this post on Instagram Instagram Postरोहित के इस पोस्ट पर किशन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, मज़ा ही मज़ा है।भारतीय टीम ने हासिल की बड़ी जीतगौरतबल है कि सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन (210) और विराट कोहली (113) की उम्दा पारियों की बदौलत पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में मेजबान टीम 34 ओवरों में 182 हो गई थी।