Rohit Sharma Miss Opportunity to take a review against Zakir Hasan: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश की टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने हैं। पहली पारी में टीम इंडिया 376 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो रोहित शर्मा से एक बड़ी चूक हो गई, जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज उनसे नाराज भी दिखे।रोहित शर्मा ने नहीं मानी मोहम्मद सिराज की बातदरअसल, चौथे ओवर में टीम इंडिया के पास पहला विकेट हासिल करने का मौका आया जिसे मोहम्मद सिराज ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद को सिराज ने स्टंप्स की लाइन में फेंका, जिसे जाकिर फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके सामने वाले पैर पर जाकर लगी। सिराज और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया।इसके बाद सिराज ने रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि गेंद की ऊंचाई ज्यादा थी। इस वजह से उन्होंने रिव्यु लेने से मना कर दिया। लेकिन जब रिप्ले सामने आया, तो उसमें साफ दिखा कि गेंद लाइन पर पिच हुई थी और विकेट को हिट कर रही थी।सिराज इस वजह से थोड़े निराश दिखाई दिए। हालांकि, जाकिर हसन इसे मिले मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 3 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 376 रनमालूम हो कि पहले दिन मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हसन महमूद ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया था और पहले सेशन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी थी। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (56) और ऋषभ पंत (39) ने मोर्चा संभालते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके आउट होने के बाद फिर फैंस को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मास्टर क्लास देखने को मिली थी। अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की और 113 रन बनाए, जबकि जडेजा के बल्ले से 86 रन निकले। इनकी पारियों की बदौलत मेन इन ब्लू ने पहली पारी में 376 रन बनाने में कामयाब रही।