Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में रौंदने के लिए रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, 'मास्टर प्लान' का हुआ खुलासा

India & England Net Sessions - ICC Men
रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

Rohit Sharma Statement on Semi-Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जब शुरुआत हुई थी, तो 8 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल थीं लेकिन अब सिर्फ 4 टीमें बाकी बची हैं। टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 4 मार्च से शुरू होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैसे ही खेलेंगे, जैसे कि पिछले तीन मैचों में खेले थे। इसी के साथ कप्तान ने ये भी साफ कर दिया कि टीम इंडिया के ऊपर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर किसी भी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है।

Ad

सेमीफाइनल मैच को लेकर रोहित ने बताया अपना प्लान

सेमीफाइनल मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, 'देखिए, उनके खिलाफ खेलना शानदार अनुभव है। हमें बस वही करना था जो हम पिछले तीन मैचों के बारे में सोच रहे थे और हमें उस मैच को भी उसी तरह से खेलना था। हम ऑस्ट्रेलियाई टीम को समझते हैं और वे कैसे खेलते हैं और किस तरह की चीजें करते हैं ये भी जानते हैं।'

Ad

हिटमैन ने आगे कहा कि हमें मैच के दौरान कुछ नर्वस भरे पलों की उम्मीद होगी। लेकिन इन दिनों खेल इसी तरह खेला जा रहा है। आप सेमीफाइनल के बारे में बात कर रहे हैं। जाहिर है दोनों टीमों पर उस मुकाबले में जीत दर्ज करने का दबाव होगा।

गौरतलब हो कि टीम इंडिया 2011 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी के नॉकआउट मैचों में हरा नहीं पाई है। ऐसे में भारतीय टीम थोड़े दबाव में हो सकती है। लेकिन टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं, ऐसे में खिलाड़ियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं।

ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को बिना खेल रही है, लेकिन इसके बावजूद रोहित को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है।

रोहित शर्मा का मानना है कि सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा, 'हमें इस चीज पर फोकस करना चाहिए की एक ग्रुप के तौर पर, एक खिलाड़ी के तौर पर, एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर, एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमें क्या करना चाहिए, उससे हमें काफी मदद मिलेगी।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications