Rohit Sharma ‘Koi garden mein nahin ghoomega’ comment: भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने मजेदार कमेंट के लिए लोकप्रिय हैं। रोहित कई बार कुछ ऐसा कह देते हैं, जो वायरल हो जाता है। ऐसा ही उनका एक कमेंट 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' काफी चर्चा में रहा था। यह वाकया पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान का है। विजाग में खेले गए टेस्ट मैच की चर्चा करते हुए, रोहित ने अपने इस कमेंट के पीछे की कहानी बताई और कहा कि लड़के काफी ढीले नजर आ रहे थे, तभी उन्हें ऐसा कहना पड़ा।
पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आई थी। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी भी खेले थे, जिसमें सरफराज खान, रजत पाटीदार और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। सीरीज का दूसरा टेस्ट विजाग में खेला गया था। इस मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान स्टंप माइक पर रोहित शर्मा को गार्डन वाला कमेंट कहते सुना गया और फिर यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
रोहित शर्मा ने अपने वायरल गार्डन कमेंट के पीछे का बताया सच
हाल ही में JioHostar पर बातचीत के दौरान रोहित ने उस मैच को याद किया कि यह कितना महत्वपूर्ण मैच था और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रयास करने के लिए कहा था। फिर भी खिलाड़ी एक्टिव नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने निराशा में फिर वो कमेंट किया। रोहित ने बताया,
"यह विजाग में था, मैंने देखा कि ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी ऐसे चल रहे थे जैसे वह किसी गार्डन में हों। कोई भाग नहीं रहा था, मैदान में कोई एक्टिव नहीं था। मैं स्लिप में फील्डिंग कर रहा था, हमारे पास दोनों छोर से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। खेल अहम पड़ाव पर था, हमें जीतना था। मैंने खिलाड़ियों से सुबह कहा था कि हमें कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है लेकिन वे मैदान में मजे कर रहे थे। तो मैंने इसे दो-तीन ओवर देखा और फिर कहा कि इस तरह नहीं चल सकता, तुम क्रिकेट इस तरह नहीं खेल सकते। सभी बस हालात के साथ जा रहे थे जिससे मैं परेशान हो गया और फिर मैंने सबको कहा कि ऐसा मत करो। एक साझेदारी चल रही थी, मैं विकेट प्राप्त करने के लिए उतावला था। ऐसे क्षणों में सभी को एक सामूहिक प्रयास करना चाहिए। उस मौके पर, मैंने देखा कि सभी अपने में व्यस्त थे जो मुझे पसंद नहीं आया।"
आपको बता दें कि भारत को विजाग टेस्ट को जीतने में बाद में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी और उसने 106 रन से विजय प्राप्त करते हुए सीरीज में बराबरी की थी। बाद में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी।