IND vs AUS: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में किया है निराश

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले गए मैच के साथ हुआ था। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पांच टेस्ट खेलने हैं, जिसके तहत तीन मैच चुके हैं और अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में मेलबर्न में खेला जाना है। पहले तीन टेस्ट मैचों के बाद अभी तक सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में बाजी मारी थी, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऐसे में अब दोनों ही टीमों का प्रयास चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करने का होगा, ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके।

Ad

मौजूदा सीरीज में भारत की तरफ से दो ही शतक आए हैं, जो यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पर्थ टेस्ट में बड़ी पारियां खेली थीं। हालांकि इसके बाद इनका बल्ला भी खामोश ही रहा है। वहीं इस सीरीज में कुछ ऐसे भी प्रमुख भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अभी तक निराश किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। वह पहले टेस्ट में चोट के कारण ही खेल पाए थे लेकिन अगले दोनों टेस्ट खेले। गिल ने अभी तक 3 पारियों में 20 की साधारण औसत से 60 रन बनाए हैं। उन्हें एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे।

Ad

2. ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी मौजूदा सीरीज में अभी तक खामोश ही रहा है। पंत ने घरेलू सरजमीं पर खेली गईं टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया टूर पर अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है। उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट की 5 पारियों में 19.20 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए हैं।

1. रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया में अभी तक भारत के लिए मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा ने किया है। रोहित ने पर्थ टेस्ट नहीं खेला था लेकिन इसके बाद के दोनों मैचों में हिस्सा लिया और रनों के लिए जूझते नजर आए। उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। ऐसे में अगले दो मैचों में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हिटमैन अपने पुराने अंदाज में नजर आएं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications