Rohit Sharma Instagram Post: रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। साल का आखिरी मैच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला, जिसमें मेन इन ब्लू को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही खेलेगी, जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट होगा। इसी बीच नए साल की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है। दरअसल, मंगलवार को दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में रोहित ने उन खास लम्हों के क्लिप्स लगाए हैं, जो उन्होंने 2024 में बिताए। इस दौरान वह कई मौकों पर खुशी से झूमते दिख रहे हैं और कुछ मौकों पर निराश भी नजर आए। पोस्ट के कैप्शन में रोहित ने लिखा, सभी उतार-चढ़ावों और बीच की हर चीज के लिए, 2024 को धन्यवाद।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि बतौर भारतीय कप्तान और खिलाड़ी साल के पहले 6 महीने रोहित के लिए काफी शानदार रहे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I में शतक लाया था और इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट शतक जड़े थे। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतना सबसे खास रहा। लेकिन इसके बाद रोहित बतौर कप्तान और खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई। 2024 रोहित दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया। ये पल रोहित के लिए काफी खास रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा 37 वर्षीय रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बना पाए हैं। उनकी कप्तानी में टीम को तीन में दो मैचों में मुंह की खानी पड़ी है। भारतीय टीम का WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना भी लगभग टूट चुका है। BGT का अब अंतिम मैच 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। फैंस यही आस लगाए हैं कि नए साल में रोहित अपने पुराने रंग में नजर आएंगे।