Rohit Sharma vacation pictures: टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद सभी क्रिकेटर्स ब्रेक पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम को खिताब जिताने के बाद विदेश में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं और इस दौरान वो काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने वेकेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, रोहित शर्मा की इन तस्वीरों को देख एक फैन ने उनसे उनके बेटे के बारे में सवाल किया। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।फैन ने बेटे के बारे में पूछा अहम सवालरोहित शर्मा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। वेकेशन की कुछ तस्वीरें भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देखकर पता चला है कि रोहित अपने परिवार के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इसी कड़ी में रोहित ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपनी वाइफ की तस्वीरों को शेयर किया है। View this post on Instagram Instagram Postपोस्ट में रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है, लेकिन बेटे आहान की कोई भी तस्वीर नहीं है। जिसके चलते एक फैन ने रोहित शर्मा से सवाल करते हुए लिखा कि आहान कहां है सर। वहीं फैंस रोहित की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/rohitsharma45)रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबचैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले तक रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने हर एक मुकाबला जीता। फाइनल मैच में जहां रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला, वहीं विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि 76 रनों की शानदार पारी भी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। रोहित दुबई से लौटकर मुंबई आए थे, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे। वहीं आईपीएल के शुरू होने से पहले रोहित अपने ब्रेक को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।