विराट कोहली के लिए रोहित शर्मा का दिल जीतने वाला बयान, किंग को लेकर कही बड़ी बात; खुद की इंजरी पर भी दिया अपडेट 

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Rohit Sharma reaction after India win: आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर अपने दबदबे का सिलसिला जारी रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट लगभग कंफर्म कर लिया है।

Ad

दुबई में खेले गए ग्रुप ए के मैच में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने विराट कोहली को लेकर भी दिल छू लेने वाली बात भी कही।

रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को दिया जीत का क्रेडिट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“जिस तरह से हमने शुरुआत की वह शानदार था। उन्हें इस स्कोर पर रोकना गेंदबाजों की बड़ी सफलता थी। इसका क्रेडिट कुलदीप, अक्षर और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है। रिजवान और शकील ने अच्छी साझेदारी की और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम खेल को अपने हाथ से जाने न दें। हार्दिक, हर्षित और शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे भी न भूलें। अगर आप बॉलिंग यूनिट के प्रदर्शन को देखें, तो सभी ने मिलकर वही किया जो उस पिच पर जरूरी था।“

इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा,

"हमने इन लड़कों के साथ काफी क्रिकेट खेली है, खास तौर पर इस फॉर्मेट में और वे समझते हैं कि उनसे किस तरह के काम की जरूरत है। कई बार यह काफी मुश्किल हो सकता है, जब कुछ खिलाड़ी 10 ओवर भी नहीं फेंक पाते क्योंकि हमारे पास 6 गेंदबाज हैं। यह महत्वपूर्ण है कि उस दिन क्या खास काम कर रहा है और उन खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा काम करवाने की कोशिश करें। अक्षर और कुलदीप ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले गेम में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था।"

विराट कोहली को देश के लिए खेलना है पसंद - रोहित शर्मा

हिटमैन ने इसके बाद विराट कोहली की पारी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा,

"उन्हें देश के लिए खेलना बहुत पसंद है। वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं, वह वही करना चाहते हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं, यानी मैदान पर जाकर वही करना जो उसने आज किया। पिछले कुछ सालों में हमने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उसके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। उनके लिए मैदान पर उतरना, गेम को फिनिश करना और फिर दूसरे खिलाड़ियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण शॉट खेलना अच्छा रहा।"
Ad

आखिर में रोहित शर्मा ने अपनी हैमस्ट्रिंग की समस्या को लेकर कहा,

"यह इस समय ठीक है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications