रोहित शर्मा और स्टंप माइक का याराना, फिर सामने आया भारतीय कप्तान का मजेदार वीडियो

vishal
India v England: Semi-Final - ICC Men
टी20 विश्व कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा

Sri Lanka vs India 1st ODI Rohit Sharma Stump Mic Video: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। जिसमें एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फनी अंदाज देखने को मिला है। अक्सर स्टंप माइक में रोहित शर्मा की आवाज रिकॉर्ड हो जाती है जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होता है। कई सीरीज के दौरान रोहित के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब श्रीलंका के साथ खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान का वायरल हो रहा है।

Ad

'स्टंप माइक रोहित के लिए बना'

इस मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। जब भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे, तब उनकी एक गेंद पर रोहित ने भी जोरदार अपील की थी। जिसको अंपायर ने आउट करार नहीं दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा को वाशिंगटन सुंदर की तरफ कुछ कहते हुए देखा गया था। इतना कुछ कहने के बाद रोहित जोर से हंसने भी लगे थे। रोहित का ये अंदाज देखकर कमेंटेटर भी कहने लगे कि स्टंप माइक रोहित के लिए ही बना है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

मैच में दिखा भारतीय गेंदबाजों का जलवा

इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। मैच के पहले ओवर से ही भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते पावरप्ले में श्रीलंका की टीम 10 ओवर में एक विकेट खोकर महज 37 रन ही बना पाई थी। पहले पावरप्ले में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को पहला झटका दिया था।

श्रीलंका ने जीता था टॉस

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता था। टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाथुम निसांका को छोड़कर इस मैच में श्रीलंका का टॉप ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। निसांका ने इस मैच में 78 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान निसांका ने 9 चौके लगाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications