'...हम आपके लिए लकी हैं' - रोहित शर्मा से कॉमेडियन कपिल ने कही खास बात; जानें पूरा मामला 

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा, सूर्या और कपिल शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/rohitsharma45 ,kapilsharma)

Rohit Sharma and other Indian cricketers on Kapil Sharma show: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। उन्होंने अपने खेल से फैंस के बीच खास जगह बना ली है। रोहित शर्मा बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वह कई बड़े ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं। रोहित कम मौकों पर ही किसी शो वगैरह पर आते हैं लेकिन अब वह एक बार कपिल शर्मा के शो पर नजर आने वाले हैं। दरअसल, रोहित नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा के शो के दूसरे सीजन में नजर आएंगे, जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

रोहित शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के कुछ खिलाड़ी

कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। प्रोमो के अनुसार, शो में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल साथ में आएंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सभी क्रिकेटर्स ने खूब रंग जमाया। इस दौरान कपिल शर्मा की बात को पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा बहुत ध्यान से सुन रहे होते हैं, तभी कपिल कहते हैं कि रोहित भाई आप जब हमारे पहले सीजन में आए थे तब आप वर्ल्ड कप में रनरअप थे और इस सीजन में आप आए हैं तो वर्ल्ड कप विनर हैं, आप मानते हो हम आपके लिए लकी हैं। कपिल की इस बात को सुनकर रोहित समेत सभी प्लेयर हंसने लगते हैं।

Ad

मस्ती करते रहते हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा वैसे भी काफी खुशमिजाज हैं। वह हमेशा मस्ती के मूड में नजर आते हैं। हाल ही में रोहित ने अपना एक जिम का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि 99 प्रतिशत वर्कआउट और 1 प्रतिशत मस्ती। वीडियो में जिम के दौरान उन्हें काफी मस्ती करते देखा जा सकता है। बता दें कि मौजूदा समय में रोहित टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चेन्नई में प्री कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। उनके ऊपर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने के अहम जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए टीम इंडिया को अभी कम से कम 5 टेस्ट जीतने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications