'ऐसा लगता है मुझे...' रोहित शर्मा ने T20I से अपने संन्यास को लेकर पहली बार की बात, दिया बड़ा बयान

vishal
South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था

Rohit Sharma on his t20i retirement: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया ने तीन मैचो की टी20 सीरीज को जीतकर दौरे का शानदार आगाज किया है। वहीं अब टीम इंडिया श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जहां एक तरफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी, तो वहीं अब वनडे सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

Ad

इस साल भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता। इस टूर्नामेंट के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। हालांकि रोहित वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभालते रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद हिटमैन ने क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब उनकी वापसी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से होने वाली है। इससे पहले रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की।

संन्यास पर क्या बोले रोहित?

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त हो खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि जैसे एक सीरीज के लिए आराम दिया गया था।" यानी रोहित को अभी तक ऐसा महसूस नहीं हुआ है कि वे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

Ad
Ad

टी20 सीरीज जीतने पर सूर्यकुमार को दी बधाई

हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे। रोहित ने टी20 सीरीज जीतने के लिए सूर्या को बधाई देते हुए कहा, "टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में सूर्या के लिए अच्छी शुरुआत रही है। लेकिन अभी उनको और काम करने दीजिए।"

रोहित का मानना है कि सूर्या को इस नई जिम्मेदारी में अच्छे से ढलने के लिए अभी थोड़ा समय और चाहिए। इससे पहले टी20 सीरीज जीतने पर रोहित ने टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया था और सीरीज जीत की बधाई भी दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications