5 बल्लेबाज जो IPL 2025 में लगा सकते हैं सबसे ज्यादा छक्के, दो भारतीय भी शामिल 

रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड (Photo Credit: Getty Images)
रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड (Photo Credit: Getty Images)

5 batters who can hit most sixes in IPL 2025: आईपीएल को फैंस काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें बल्लेबाज जमकर चौके-छक्के लगाते हैं। लीग का 17वां सीजन बड़े हिट देखने की चाहत रखने वालों के दृष्टिकोण से बेहद सफल रहा था, क्योंकि आईपीएल 2024 में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के देखने को मिले। अब सबकी नजर आईपीएल 2025 पर टिकी हुई है। फैंस को एक बार फिर से दुनियाभर के बल्लेबाजों को देखने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अगला सीजन कब होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन जब भी इसका आयोजन होगा, फैंस का रोमांच जरूर दोगुना हो जाएगा।

Ad

आईपीएल के हालिया सीजन में कई बल्लेबाजों ने छक्के लगाने के मामले में खुद को बेहतर साबित किया और लिस्ट में अपना दबदबा बनाया। अगले सीजन में भी हमें कुछ ऐसी ही उम्मीद है और इसी के मद्देनजर हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं।

5. हेनरिक क्लासेन

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को सबसे बेहतरीन छक्के मारने वाले हिटर में से एक माना जाता है। क्लासेन ने पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाज का अलग ही खौफ पैदा किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 38 छक्के लगाए थे, जो सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा थे। ऐसे में अगले सीजन भी क्लासेन के बल्ले से तबाही देखने को मिल सकती है।

4. रोहित शर्मा

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का अंदाज अब बदल चुका है और वह अपनी बल्लेबाजी में शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते नजर आते हैं। इस दौरान रोहित जोखिम लेने से नहीं डरते और पहली गेंद से ही बड़ा हिट लगाने का प्रयास करते हैं। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में उन्हें कम नहीं आंका जा सकता।

3. निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन भी छक्के लगाने में माहिर माने जाते हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई बार विरोधी गेंदबाजों को अकेले ही पस्त किया है। पूरन ने आईपीएल 2024 में 36 छक्के लगाए थे और सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे थे। ऐसे में अगले सीजन में भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

2. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अलग पहचान बना रखी है। हेड को शुरुआत से ही हावी होना पसंद है और इसकी झलक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार दिखाई है। वहीं, आईपीएल 2024 में भी उन्होंने काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 छक्के जड़े थे। ओपनर होने के नाते हेड के पास शुरुआत से अंत तक खेलने का मौका होता है। इसी वजह से वह आईपीएल 2025 में जरूर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

1. अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2024 में तबाही मचाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अगले सीजन में भी धमाका कर सकते हैं। अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई मैचों में तूफानी शुरुआत की और जमकर छक्के लगाए थे। उनके बल्ले से 42 छक्के आए थे, जो 17वें सीजन में सर्वाधिक थे। एक बार फिर उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications