Fans reactions on Rohit Sharma viral video: 22 नबंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने इसकी शानदार शुरूआत की है। ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है।एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उनके आने से टीम को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। इस बीच सोशल मीडिया में रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो गए है कि रोहित किस चीज की शूटिंग में पहुंच गए हैं।रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया में बटोर रहा सुर्खियां दमदार क्रिकेटर रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा ट्रेन में नजर आ रहे हैं। वह लोगों को चुप रहने का इशारा कर रहे हैं, जैसे वह फैंस को कोई सरप्राइज देने वाले हों। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनके इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई उनसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बारे में पूछ रहा है तो कोई उनसे उनके बेटे के बारे में। वहीं उनके इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर पूछा कि कौन सी फिल्म की शूटिंग हो रही है रोहित सर (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है) हिटमैन का यह वीडियो देख फैंस काफी कंफ्यूज हैं। अब रोहित ही बता सकते हैं कि वह क्या नया करने वाले हैं।रोहित शर्मा के वीडियो पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर, 2024 को एक बेटे को जन्म दिया था। हालांकि रोहित ने अभी अपने बेटे का नाम नहीं बताया है। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है। इनकी शादी 13 दिसंबर, 2015 को हुई थी।